बस्ती: विकास क्षेत्र रुधौली के छपिया-हसनी मार्ग के मैनहवा गांव के निकट बनी पुलिया का एक पाया जर्जर होने से कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया है । पाया जर्जर होने से किसी भी समय पुलिया ध्वस्त हो सकती है।
यह मार्ग हसनी,बांस खोर, जिगना, नरही, हटवा रानीपुर, सिसवारी खुर्द, बभनी मिश्र, खरदेउरा, कथकपुरवा, गोढ़वा, चांद चौरा, केशवापुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है। आवागमन के लिए कोई दूसरा रास्ता न होने से लोगों को जान जोखिम में डाल कर इसी जर्जर पुल से गुजरना पड़ता है। वाहन ले जाते समय चालक डरते-डरते पुलिया पार करता है। गांव के सोनू मिश्र, रम्पत यादव, एकलाख अहमह, चन्द्र प्रकाश चौरसिया, श्याम मौर्या, माधव श्याम, जगददेव यादव, विवेक चौधरी आदि लोगों का कहना है कि इस मार्ग से बड़े-छोटे वाहन लेकर गुजरना पड़ता है। पुलिया के टूटने के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । जनप्रतिनिधियों व अफसरों को इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया कितु किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया।