बस्ती : प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। जीआइसी स्कूल के सामने गांधीनगर मार्ग के दोनों पटरियों पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गई।
एसडीएम सदर श्री प्रकाश शुक्ल एवं तहसीलदार पवन जायसवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम दोपहर बाद शहर के जीआइसी स्कूल के सामने पहुंची। यहां सड़क की दोनों पटरियों पर अवैध रूप कब्जा कर चाय-पान की दुकान चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया। जेसीबी मशीन ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करा दिए गए। हिदायत दी गई कि सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए। दर असल जीआइसी परिसर में इसी माह बस्ती महोत्सव का आयोजन होना है। आवागमन की बेहतर सुविधा में अतिक्रमण आड़े आ रहा था। इसलिए प्रशासन ने आयोजन से पूर्व सड़क की दोनों पटरियों का खाली करा दिया है। एसडीएम ने बताया कि इसके बाद यहां अतिक्रमण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।